भारतीय वुशु टीम ने अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में 12 पदक जीते-(23-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 23, 2015
भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में 21 सितंबर 2015 को संपन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 12 पदक अर्जित किये.

18 से 21 सितंबर 2015 तक आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते. इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 18 देशों के 200 एथलीटों ने भाग लिया.

16 सदस्यीय भारतीय दल में 13 खिलाड़ियों के अतिरिक्त तीन कोच राजवीर सिंह, एस सुनील दत्ता सिंह तथा विजेन्दर सिंह भी शामिल थे.

इसके बाद 11 से 18 नवंबर 2015 के बीच जकार्ता में विश्व वुशु चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. वर्ष 2014 में ईरान के जेनजान में हुए पिछले विश्व कप के दौरान भारतीय दल ने दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते थे.

भारत की ओर से बुद्ध चंद्र सिंह ने 56 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मुकेश चौधरी (70 किग्रा), रजनी देवरी (75 किग्रा), अंजुल नामदेव (जिआंशू) और एम पुनिशिवा मेतेई (नानगुन) ने रजत पदक प्राप्त किये. 

सूर्य भानु प्रताप सिंह (60 किग्रा) राजेंद्र सिंह (80 किग्रा), सुमित फोगाट (90 किग्रा से अधिक), चिराग शर्मा (गुंशू), अंजुल नामदेव (कियांगशू), एम ज्ञानदास सिंह (तेजी कुआन) तथा एम ज्ञानदास सिंह (तेजियान) ने कांस्य पदक प्राप्त किये.

0 comments:

Post a Comment