रिची रिचर्डसन आईसीसी मैच रेफरी के एलिट पैनल में नियुक्त-(22-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 22, 2015
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने 21 सितंबर 2015 को भूतपूर्व वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट कप्तान रिची रिचर्डसन को आईसीसी मैच रेफरी के एलिट पैनल में नियुक्त किया. 

वे श्री लंका के रोशन महानामा का स्थान लेंगे जिन्होंने सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में पद से त्यागपत्र दे दिया था.  

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैनेजर के रूप में अपने वर्तमान कार्यभार के अंत में रिचर्डसन द्वारा नया उत्तरदायित्व संभालने की उम्मीद है.

उन्होंने सिडनी में 3 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मैच में अंतिम बार मैनेजर की भूमिका निभाई थी.
आईसीसी मैच रेफरी के एलिट पैनल की सूची
डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)

क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड)

जेफ़ क्रो (न्यूज़ीलैण्ड)

रंजन मदुगले (श्री लंका)

एंडी पेक्रॉफ्ट (ज़िम्बाब्वे)

रिची रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज़)

जवागल श्रीनाथ (भारत)

रिची रिचर्डसन की उपलब्धियां

•    उन्होंने 86 टेस्ट मैचों में वेस्ट इंडीज़ का प्रतिनिधत्व करते हुए 5949 रन बनाये.
•    उन्होंने 224 अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 6248 रन बनाये.
•    उन्होंने 24 टेस्ट एवं 87 एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की.
•    उन्होंने वर्ष 1987, 1992 एवं 1996 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला.
•    वे वर्ष 2011 से वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के मैनेजर हैं.

0 comments:

Post a Comment