ओडिशा की ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता-(24-SEP-2015) C.A

| Thursday, September 24, 2015
ओडिशा के कोरापुट जिले की कक्षा नौ की छात्रा ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने 22 सितंबर 2015 को कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में प्रतिष्ठित कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त किया.

ललिता ओडिशा के कोरापुट में स्थित डीपीएस दमनजोदी की छात्रा है. उसे यह पुरस्कार कम लागत वाले जैव-शोषक आधारित वॉटर प्यूरिफायर बनाने के कारण दिया गया. इसमें पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्बन अणुओं की विभिन्न परतों का प्रयोग किया गया.

पुरस्कार के रूप में 13 वर्षीय ललिता ने 10,000 अमेरिकी डॉलर की राशि बतौर इनाम जीती. उसे अपने प्रोजेक्ट के लिए अगले एक वर्ष तक गूगल से सहायता प्राप्त होगी.

पांचवे वार्षिक गूगल साइंस फेयर के विजेता

ग्रैंड प्राइज़ – ओलिविया हॉलीसे (16), संयुक्त राज्य अमेरिका

कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड -  ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई (13), भारत

वर्जिन गैलेक्टिक पायनियर अवार्ड – प्रणव शिवकुमार (15), संयुक्त राज्य अमेरिका

लेगो एजुकेशन बिल्डर अवार्ड – अनुरुद्ध गणेशन (15), संयुक्त राज्य अमेरिका 

गूगल टेक्नोलॉजिकल अवार्ड – गिरीश कुमार (17), सिंगापुर

इनक्यूबेटर अवार्ड – ईलीयट सर्रे (14), फ्रांस

साइंटिफिक अमेरिकन इनोवेटर अवार्ड – कर्टिन नीतीयंदनम (14), यूनाइटेड किंगडम

नेशनल ज्योग्राफिक एक्स्प्लोरर अवार्ड – दीपिका कुरुप (17), संयुक्त राज्य अमेरिका
गूगल साइंस फेयर
गूगल साइंस फेयर एक ऑनलाइन विज्ञान प्रतियोगिता है जिसे गूगल, नेशनल ज्योग्राफिक, गैलेक्टिक, लेगो, वर्जिन एवं साइंटिफिक अमेरिकन द्वारा प्रायोजित किया जाता है. यह प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष के छात्रों के लिए विश्व स्तर पर आयोजित की जाती है. पहला गूगल साइंस फेयर अवार्ड कार्यक्रम जुलाई 2011 में आयोजित किया गया था.

0 comments:

Post a Comment