वर्ष 2013 के राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किये गये-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय (स्वतंत्र प्रभार) ने 17 सितंबर 2015 को नई दिल्ली स्थित आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किये. 

यह पुरस्कार श्रम और रोज़गार मंत्रालय के मुंबई स्थित महानिदेशक कारखाना परामर्श सेवा और श्रम संस्थान की ओर से दिया जाता है. यह पुरस्कार वर्ष 2013 के प्रदर्शन के आधार पर दिए गये.

इस आयोजन में श्रेणी ए में पांच, श्रेणी बी में आठ तथा श्रेणी सी में 15 लोगों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के मानकों में नवोन्मेष तथा सुधार को आधार बनाया गया. विभिन्न संस्थानों के 132 लोगों को यह पुरस्कार दिए गये. 

इसी कार्यक्रम के दौरान 53 विजेताओं एवं 42 रनर अप को भी राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किये गये.

इस अवसर पर श्रम मंत्रालय के अपर सचिव हीरालाल सामरिया, आर्थिक सलाहकार डॉ. ए के पांडा तथा डीजी फासली के महानिदेशक डॉ अवनीश सिंह मौजूद भी उपस्थित थे.

यह पुरस्कार न्यूनतम औसत आवृत्ति दर एवं कार्यावधि के दौरान दुर्घटना मुक्त वर्ष के आधार पर दिए गये. श्रेणी ए में 75,000 रुपये, श्रेणी बी में 50,000 रुपये तथा श्रेणी सी में 25,000 रुपये दिए जाते हैं.

0 comments:

Post a Comment