करेंट अफेयर्स इंटरैकटिव क्विज: 30 सितम्बर 2015

| Wednesday, September 30, 2015
iastyyari.blogspot.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इससे पाठकों को प्रतिदिन करेंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त होगी.

प्रश्न- 1. किस व्यक्ति को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a) एबी अग्रवाल 
b) एसके शर्मा 
c) राजेश मिश्रा
d) रंजन यादव

प्रश्न-2. नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपना पहला 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया?
a) पंजाब
b) गोवा
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु

प्रश्न-3. किस निशानेबाज ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?
a) गगन नारंग
b) अभिनव बिंद्रा 
c) चैन सिंह
d) रंजीत सिंह

प्रश्न-4. भारत ने किस बैंक के साथ ‘पर्यटन हेतु बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम’ के तहत 123.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
a) सिंगापुर बैंक
b) स्विस बैंक
c) एशियन डेवलपमेंट बैंक
d) बैंक ऑफ़ जर्मनी

प्रश्न-5. किसे डॉ सैयद अहमद खान के आकस्मिक निधन के बाद 28 सितंबर 2015 को मणिपुर के अतिरिक्त राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गयी ?
a) आसिफ मोहम्मद खान
b) अजित डोभाल
c) रमेश विजयन
d) वी शणमुगननाथन

प्रश्न-6. भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 28 सितंबर 2015 को भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु किस पोर्टल का आरंभ किया ?
a) भारतीय रेलवे बोर्ड पोर्टल
b) भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल
c) रेलवे पोर्टल ऑफ़ इंडिया
d) रेलवे नॉलेज सेंटर

प्रश्न-7. असम की किस नदी में 28 सितंबर 2015 को 200 लोगों के साथ जा रही नाव नदी में पलट गयी ?
a) तिरन्हा नदी
b) जामरूप नदी
c) कोहोली नदी 
d) रामेश्वरम नदी

प्रश्न-8. 
जापान ग्रैंड प्रिक्स-2015 का खिताब किसने जीता? 
a) लुईस हैमिल्टन 
b) सेबेस्टियन वेट्टल 
c) निको रोसबर्ग 
d) वाल्टेरी वोटास 

प्रश्न-9. भारत ने 28 सितम्बर 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 16वें एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल कितने पदक जीते ?
a) पाँच 
b) सात
c) छह
d) आठ 

प्रश्न-10. किस भारतीय-ब्रिटिश वैन ड्राइवर को प्रिंस चा‌र्ल्स 'प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवार्ड' से सम्मानित करेंगे ?
a) एस पटेल 
b) डी पटेल
c) सुजीत रॉय 
d) एस किरण

प्रश्न-11. सूचना प्रद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी विप्रो ने 28 सितम्बर 2015 को डाओ जोन्स स्थिरता विश्व सूचकांक का सदस्य बनने की घोषणा की. कम्पनी इससे पहले कितनी बार इस सूचकांक में शामिल हो चुकी है ?
a) पाँच 
b) चार 
c) तीन 
d) दो 

प्रश्न-12. एप्प आधारित टैक्सी कंपनी ‘दीदी कुआइदी’ ने भारतीय एप्प आधारित टैक्सी कंपनी ‘ओला’ में सितंबर 2015 में निवेश किया. ‘दीदी कुआइदी’ निम्न में से किस देश की कंपनी है?
a) चीन
b) जापान
c) अमेरिका
d) ब्रिटेन

प्रश्न-13. एम.आर. पुवम्मा और बबीता कुमारी ने 29 सितंबर 2015 को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार निम्न में से किस वर्ष हेतु दिया गया?
a) वर्ष 2015
b) वर्ष 2014
c) वर्ष 2016
d) वर्ष 2013

प्रश्न-14. नासा द्वारा 28 सितंबर 2015 को किस ग्रह पर पानी की मौजूदगी के संकेतों की पुष्टि की गयी ?
a) मंगल
b) बृहस्पति
c) नेपच्यून
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-15- गीता की समकालीन प्रासंगिकता पर 25 सितंबर 2015 को कहाँ सम्मेलन आयोजित किया गया?
a) मेक्सिको 
b) यूनाइटेड किंगडम 
c) साउथ अफ्रीका में दिल्ली 
d) न्यू वाशिंगटन
उत्तर:
1- (b)     6 -(b)         11- (a)
2 – (d)    7 -(c)         12 – (a)
3 – (b)    8 -(a)         13 – (a)
4 – (c)    9 -(b)        14 – (a)
5- (d)    10 -(b)         15 – (b)

0 comments:

Post a Comment