मेघालय में सबसे लम्बे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का निधन-(29-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 29, 2015
मेघालय में सबसे लंबे समय तक विधायक रहे होपिंग स्टोन लिंग्दोह का 26 सितंबर 2015 को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. 

वे नार्थ-ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ (एनआईजीआरआईएमएचएस) में भर्ती थे. पूर्वोत्तर क्षेत्र के इस इकलौते सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में उन्हें 20 सितंबर 2015 को छाती में परेशानी होने के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई. उनका निधन न्यूमोनिया और सेप्टिसीमिया के कारण हुआ.
उन्होंने मेघालय में यूरेनियम खनन के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

लिंग्दोह, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष थे. उन्होंने यूरेनियम खनन के अतिरिक्त खासी-जैंतिया जनजातियों के लिए अलग राज्य की लड़ाई भी लड़ी. वे वर्ष 1972 से 2015 तक लगातार विधायक पद पर रहे तथा कोई चुनाव नहीं हारे. वे वर्ष 1977 में अल्पावधि के लिए सांसद भी रहे.

0 comments:

Post a Comment