मनु अत्री-सुमित की जोड़ी फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रही-(30-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 30, 2015
भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रही.
पोलैंड के एडम क्वालिना और पी. वाचा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को 19-21, 22-20, 21-14 से हराकर फोर्जा प्राग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब 28 सितम्बर 2015 को जीता.
भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाय मिला था. दूसरे दौर में उन्होंने स्वीडन के रिचर्ड एडेलस्टेड-एंडी होर्टोनो को हराया. इसके बाद फ्रांस के बेस्टियन केरसौही और गेटन मिठेसर को पराजित करने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल में पोलैंड के मिलोज बोचाट और लुकास मोरेन की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
मनु और सुमित की जोड़ी यूएस ओपन में भी उपविजेता रही थी. उन्होंने लागोस ओपन खिताब जीतकर दुनिया की टॉप 20 जोड़ियों में जगह बनाई थी. दुनिया की 19वें क्रम की इस जोड़ी ने बेल्जियम इंटरनेशनल खिताब जीता था.

0 comments:

Post a Comment