विक्रम पावा, हार्ले-डेविडसन भारत के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त-(22-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 22, 2015
अमेरिकी मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले-डेविडसन ने 21 सितम्बर 2015 को विक्रम पावा को हार्ले-डेविडसन भारत का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. 
विक्रम पावा, अनूप प्रकाश का स्थान लेंगे. अनूप प्रकाश को हार्ले-डेविडसन कनाडा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
विक्रम भारत में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने, देश में डीलर नेटवर्क का प्रबंधन करने , विपणन, सेवा और संचालन गतिविधियों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार हार्ले डेविडसन भारत की टीम के नेतृत्व का प्रबंधन करेगा

विक्रम पावा के बारे में
• पावा को 24 से अधिक वर्षों का अनुभव है जिसमें से 21 वर्ष का अनुभव होंडा के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया में हैं.
• इससे पूर्व वह होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सेल्स प्रमुख भी रहे हैं.
• विक्रम उषा ब्रांड के पंखे और सिलाई मशीन निर्माता कम्पनी जे इंजीनियरिंग लिमटेड के साथ भी कार्य कर चुके हैं.

हार्ले-डेविडसन के बारे में
• हार्ले-डेविडसन  जिसे संक्षिप्त में अक्सर हार्ले कहते हैं, एक अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता है. इसकी स्थापना वर्ष 1903 में हुई थी. 
• यह 20 वीं सदी के पहले दशक के दौरान मिलवॉकी, विस्कॉन्सिन में स्थापित की गई. यह कम्पनी का मुख्यालय भी है. 
• वर्तमान में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी केथ ऐ वेन्डेल है.
• इस कम्पनी को संयुक्त रूप से विलियम एस हार्ले, आर्थर डेविडसन, वाल्टर डेविडसन और विलियम ए डेविडसन ने स्थापित किया था.

0 comments:

Post a Comment