राहुल रवैल ने ऑस्कर जूरी की सदस्यता से इस्तीफा दिया-(24-SEP-2015) C.A

| Thursday, September 24, 2015
फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने 23 सितंबर 2015 को भारत की ऑस्कर जूरी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष अमोल पालेकर के साथ मतभेदों के कारण इस्तीफ़ा दिया.

राहुल रवैल सहित 17 सदस्यीय जूरी ने सामूहिक रूप से ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में फिल्म 'कोर्ट' का चयन किया था.

88वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में 'कोर्ट' के चयन की घोषणा के उपरांत रवैल ने इस्तीफे की घोषणा की.

नवोदित निर्देशक चैतन्य ताम्हडे द्वारा निर्देशित 'कोर्ट' अदालत कक्ष की एक मराठी कहानी है.

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने वर्ष 2015 प्रारंभ में अमोल पालेकर को जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. यही संस्था प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में देश की आधिकारिक फिल्म का चयन करती है.

ऑस्कर पुरस्कार समारोह वर्ष 2016 में लॉस एंजेलिस में 28 फरवरी को आयोजित किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment