मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता-(29-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 29, 2015
Lewis Hamiltonब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 7 सितंबर 2015 को जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया.
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर निको रोजबर्ग ने दूसरा और फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो परेज (मैक्सिको) क्रमश: छठे और 12वें स्थान पर रहे. विलियम्स के वालेटेरी बोटास पांचवें, लोटस के रोमेन ग्रॉसज्यां और पोस्टर क्रमशः सातवें व आठवें जबकि रोसो रेनां के मैक्स और कार्लोस सानेज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे.
वर्ष 2015 के फार्मूला वन सत्र में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन का यह आठवां खिताब था. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम और इटली में खिताब जीत चुके हैं.
इसके साथ ही हैमिल्टन ने आयर्टन सेना (ब्राजील) के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. वर्तमान में हैमिल्टन सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

0 comments:

Post a Comment