माइकल कफांडो बुर्कीना फासो के राष्ट्रपति के रूप में बहाल-(25-SEP-2015) C.A

| Friday, September 25, 2015
माइकल कफांडो को 23 सितंबर 2015 को राजधानी ओयूगाडॉउगॉउ में बुर्कीना फासो के राष्ट्रपति के रूप में बहाल किया गया.

यह बहाली आरएसपी और राष्ट्रीय सेना के बीच हुए समझौते का परिणाम है.

कफांडो नवंबर 2014 से ब्लेज़ कॉम्पाओर शासन के पतन के पश्चात् देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे.

वे एवं प्रधानमंत्री याकोउबा इस्साक ज़िदा को रेजिमेंट ऑफ़ प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी (आरएसपी) द्वारा 17 सितंबर 2015 को तख्तापलट के बाद बंधक बना लिया गया था.

एक सप्ताह के अंतराल के दौरान आरएसपी द्वारा जनरल गिल्बर्ट दिएंदेरे को नवनिर्वाचित नेशनल डेमोक्रेटिक काउंसिल (एनडीसी) का अध्यक्ष घोषित किया था.

आरएसपी एवं दिएंदेरे को राष्ट्रीय सेना, जनता एवं पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय (ईसीओडब्ल्यूएएस) द्वारा किये गये व्यापक विरोध के कारण पद से हटना पड़ा.  

इस तख्तापलट के कारण, दस लोगों की मृत्यु हो गयी तथा बहुत से लोग घायल हो गए थे.

आरएसपी

यह राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए गठित एक गुप्त एवं स्वायत्त संगठन है. काफी लम्बे समय तक इसे ब्लेज कॉम्पाओर के प्रति वफादार माना जाता रहा जिसने वर्ष 1987 में तख्तापलट के बाद 27 वर्ष तक शासन किया.

0 comments:

Post a Comment