कारोबार वृद्धि के वातावरण की दृष्टि से भारत 34वें पायदान पर: ग्रांट थार्नटन-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
प्रमुख वैश्विक व्यापार सलाहकार संस्था ग्रांट थार्नटन ने कारोबार वृद्धि के वातावरण की दृष्टि से भारत को विश्व में 34वें स्थान पर रखा. थार्नटन ने सितंबर 2015 में जारी अपनी रिपोर्ट में विश्व के 60 प्रमुख देशों के बीच भारत को 34वां स्थान दिया. भारत ने इस इंडेक्स के पिछले संस्करण (वर्ष 2014) की तुलना में 14 पायदान की छलांग लगाई है.
ग्रांट थार्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबार की वृद्धि के वातावरण के संदर्भ में 60 अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत के 34वें पायदान पर होने के बावजूद कारोबार के परिचालन के माहौल के स्तर पर भारत सबसे नीचे के 10 देशों में शामिल है. कारोबारी परिचालन के माहौल के संदर्भ में भारत 53वें पायदान पर है. थार्नटन रिपोर्ट के अनुसार, एक कमजोर नियामकीय माहौल और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में निवेश की कमी से भारत की कारोबारी परिचालन समग्र रैंकिंग नीचे है.

0 comments:

Post a Comment