रिलायंस द्वारा रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए ईडीआईसी के साथ सामरिक समझौते पर हस्ताक्षर-(30-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 30, 2015
रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (आरडीएल) ने 28 सितंबर 2015 को संयुक्त अरब अमीरात की डिफेंस इंडस्ट्रीज कंपनी (ईडीआईसी) के साथ रखरखाव, मरम्मत और विनिर्माण संबंधी कार्यों के लिए समझौता किया है.

इस समझौते के अनुसार, दोनों कम्पनियां रक्षा वाहनों में विनिर्माण और निर्माण क्षमताओं के लिए संभावनाओं की खोज करेंगी. 

दोनों कंपनियां रक्षा वाहनों, विमानन, रक्षा उपकरण, आयुध निर्माण, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, वाणिज्यिक और नौसेनिक जहाजों के विनिर्माण और निर्माण क्षमताओं के लिए संभावनाओं की खोज करेंगी.

इस समझौते का उद्देश्य एक दूसरे की क्षमताओं पहचानकर लागत कम करने तथा लाभ अर्जित करने हेतु तालमेल बनाना है.

आरडीएल

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरआईएल) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था. आरडीएल के क्षेत्र में 11 सहायक कम्पनियां हैं.

ईडीआईसी

अमीरात डिफेंस इंडस्ट्रीज कंपनी संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख एकीकृत राष्ट्रीय रक्षा सेवा एवं विनिर्माण संबंधी विशालतम कंपनी है. इस कंपनी का उद्देश्य विश्व-स्तरीय सुविधाएं, प्रौद्योगिकी और सेवाएं प्रदान करना है.

0 comments:

Post a Comment