भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' टोरंटो फिल्म महोत्सव में प्रथम उपविजेता चयनित-(26-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 26, 2015
पाल नलिन द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' को 20 सितंबर 2015 को संपन्न हुए 40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ग्रॉलस्क पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम उपविजेता चुना गया.

लेनी अब्राहमसन के निर्देशन में बनीं अंग्रजी फिल्म रुम ने पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर द्वितीय उपविजेता के रूप में टॉम मैककैर्थी की 'स्पॉ‍टलाइट' चुनी गई.
40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2015 के बीच आयोजित किया गया.
'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' में समकालीन भारतीय समाज में महिलाओं की क्षमता और सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली चित्रण किया गया है. इस फिल्म में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सराह जेन डियास, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघीरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल ने मुख्यग भूमिकाएं निभाईं हैॆॆं.
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (टीआईएफ़एफ़) (Toronto International Film Festival) एक सार्वजनिक फ़िल्म समारोह है जो प्रत्येक वर्ष के सितंबर में टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में आयोजित किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment