किसानों के लिए सूखा राहत कोष हेतु नाना पाटेकर ने “नाम फाउंडेशन” की स्थापना की-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
सूखे की स्थिति से निपटने के लिए किसानों की मदद करने हेतु अभिनेता नाना पाटेकर ने सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में “नाम फाउंडेशन” की स्थापना की. 
नाना पाटेकर और उनके मित्र मराठी अभिनेता मकरंद अन्सपुरे ने नाम फाउंडेशन की स्थापना सूखा पीड़ित किसानों को पैसा दान देने के लिए की गई है. यह फाउंडेशन लोगों से पैसा इक्ट्ठा करेगी. इसके लिए नाना पाटेकर ने भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता भी खुलवाया है जहां लोग अपना मौद्रिक योगदान दे सकेंगे.
नाम फाउंडेशन द्वारा इक्ट्ठा किया गया पैसा सूखा प्रभावित गांवों के युवाओं को लाभकारी रोजगार मुहैया कराने में भी इस्तेमाल किया जाएगा. 
सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद करने के नाना पाटेकर के इस प्रयास से प्रेरित होकर बालीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सूखा– प्रभावित किसानों से मुलाकात की. उन्होंने खेती में नुकसान की वजह से खुद की जान लेने वाले किसानों के 180 परिवारों की मदद के लिए 90 लाख रुपये देने की घोषणा की. 15 सितंबर 2015 को मराठवाड़ा के बीड जिले में अभिनेता ने अपने पति गंवा चुकी 30 विधवाओं को 50,000– 50,000 रुपये भी दिए.

0 comments:

Post a Comment