हीरो साइकिल्स ने फायरफॉक्स बाइक्स का अधिग्रहण किया-(19-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 19, 2015
उत्पादन संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी, हीरो साइकिल्स ने 17 सितंबर 2015 को नगद लेन-देन के आधार पर फायरफॉक्स बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की.

इस समझौते के अनुसार हीरो साइकिल्स की फायरफॉक्स में 100 प्रतिशत भागीदारी होगी. दोनों कंपनियां इस बात पर भी सहमत हुईं कि अधिग्रहण के उपरांत फायरफॉक्स एक अलग व्यापारिक ईकाई के रूप में कार्यरत रहेगी.

इस समझौते में फायरफॉक्स ब्रांड की साइकिलें, कल-पुर्जे, स्पेयर पार्ट तथा ट्रेक व अन्य अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड्स के वितरण का अधिकार भी हीरो साइकिल्स के पास होगा.

हीरो साइकिल्स ने यह भी घोषणा की कि वह अपनी साइकिलों के उत्पादन में सुधार लाने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक हीरो इनोवेशन सेंटर की स्थापना करेगी.

हीरो साइकिल्स

हीरो साइकिल्स लिमिटेड पंजाब स्थित लुधियाना की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी है. इस समूह की स्थापना वर्ष 1956 में चार मुंजाल भाइयों ने की थी. हीरो साइकिल्स का स्लोगन है, साइकिल ऑफ़ लाइफ.

0 comments:

Post a Comment