ब्रिटिश लेखक जैकी कॉलिन्स का निधन-(22-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 22, 2015
इंग्लैंड में जन्मीं प्रसिद्ध लेखक जैकी कॉलिन्स का 19 सितम्बर 2015 को स्तन कैंसर के कारण लॉस एंजलिस में निधन हो गया. वे 77 वर्ष की थीं.

वे हॉलीवुड में ग्लैमर से भरपूर जीवन पर लिखे गये जीवंत उपन्यास के कारण प्रसिद्ध थीं. उन्होंने 300 से अधिक पुस्तकें लिखीं. उनकी अधिकतर रचनाएं स्पष्टवादिता, कामुकता एवं खुलेपन पर आधारित हैं. उनकी रचनाओं की 500 मिलियन से अधिक प्रतियां विश्व भर में बिक चुकी हैं.

उनका पहला उपन्यास ‘द वर्ल्ड इस फुल ऑफ़ मैरिड मेन’ वर्ष 1968 में प्रकाशित हुआ था. ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका ने इस उपन्यास को विवाहेतर संबंधों पर विस्तार से जिक्र होने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था. इससे पहले उन्होंने वर्ष 1969 में ‘द स्टड’ तथा वर्ष 1988 में ‘रॉक स्टार’ उपन्यास लिखे थे.

उनके द्वारा लिखित कई रचनाओं पर टीवी धारावाहिक तथा फिल्में बन चुकी हैं. वर्ष 2001 में, उनके द्वारा प्रकाशित ‘हॉलीवुड वाइव्स : द न्यू जनरेशन’ पर फिल्म भी बनाई गयी. इसमें फराह फौसेट, रोबिन गिवेंस, जैक स्कालिया तथा मेलिसा गिल्बर्ट मुख्य भूमिकाओं में थे.

उनका अंतिम उपन्यास ‘द संताजेलोस’ जून 2015 में प्रकाशित हुआ.

0 comments:

Post a Comment