9वां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस (आरपीबीडी) लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा-(25-SEP-2015) C.A

| Friday, September 25, 2015
9वां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस (आरपीबीडी) 14 नवंबर से 15 नवंबर 2015 के बीच अमेरिका, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा.
(आरपीबीडी) लॉस एंजिल्स का विषय होगा – द इंडियन डायस्पोरा: डिफाइनिंग ए न्यू पेरेडिज्म इन इंडिया-यूएस रिलेशनशिप
9वां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस भारतीय महावाणिज्य दूतावास, सैन फ्रांसिस्को, और भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की प्रमुख सामुदायिक संगठनों और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय (एमओआईए) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
9वें क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के तारीख की घोषणा वाशिंगटन डीसी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ जारी संयुक्त बयान में की गई. प्रथम क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वर्ष 2007 में न्यूयार्क में किया गया था.
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस 
प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय मेजबान देश, भारतीय मिशन तथा प्रवासी भारतीयों की आवश्यकता से जुडे विदेश में रहने वाले लोगों और संगठनों की सहायता से क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन करता है.
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन भारतीय उच्चायोग और प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय करता है. क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य भारतीय मूल के लोगों और एशिया प्रशांत क्षेत्र के अन्य हिस्सों को भारत से जोड़ना है.

विगत क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस
  • प्रथम क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2007 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया.
  • द्वितीय क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2008 में सिंगापुर में आयोजित किया गया.
  • तीसरा क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2009 में नीदरलैंड, हेग में आयोजित किया गया.
  • चौथा क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2010 में डरबन, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया.
  • पाचवां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2011 में कनाडा, टोरंटो में आयोजित किया गया.
  • छठा क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2012 में मॉरीशस में आयोजित किया गया.
  • सातवां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित किया गया.
  • आठवां क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस 2014 में लंदन, ब्रिटेन में आयोजित किया गया.

0 comments:

Post a Comment