गणितज्ञ जैकब शिमरमैन वर्ष 2015 के शस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित-(29-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 29, 2015
टोरंटो विश्वविद्यालय के गणितज्ञ जैकब शिमरमैन को वर्ष 2015 के सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
शिमरमैन वर्तमान में टोरंटो विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है. वह मुख्य रूप से सिद्धांत की संख्या सिद्धांत (Number Theory) में अनुसंधान कर रहे है.
कुंभकोणम, तमिलनाडु में स्थित सस्त्र विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शिमरमैन को संख्या सिद्धांत के उनके अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के बारे में 
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार सनमुघा कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान अकादमी (सस्त्र) विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिभाशाली गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर वर्ष 2005 में स्थापित किया गया.
सस्त्र रामानुजन पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार है, जो प्रत्येक वर्ष एक युवा गणितज्ञ को प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के फलस्वरुप विजेता को 10000 अमेरीकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.

0 comments:

Post a Comment