विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया-(30-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 30, 2015
30 सितम्बर : अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस
विश्व स्तर पर 30 सितम्बर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया. वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय “द चेंजिंग फेस ऑफ़ ट्रांसलेशन एंड इन्टरप्रेटिंग” निर्धारित किया गया है.
विदित हो विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष 30 सितम्बर को बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की पुण्य तिथि के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. 
इस दिवस का प्रवर्तन द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ ट्रांसलेटर्स(एफआईटी) द्वारा किया जाता है. यह महासंघ 1953 में स्थापित किया गया था. इस दिवस का उद्देश्य दुभाषियों, अनुवादकों और टर्मिनोलोजिस्टों को पहचान प्रदान करना है.
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष इस महासंघ द्वारा दिवस के प्रचार प्रसार के लिए एक पोस्टर जारी किया जाता है.
इस पोस्टर का चयन एक प्रतियोगिता के माध्यम से होता है. वर्ष 2015 के लिए चुने गए पोस्टर की रचयिता लौरा लिनस्तेद हैं.

0 comments:

Post a Comment