अब आईओटी का प्रयोग करके वीएलसी डिवाइस करेंगे नेटवर्क का निर्माण : डिज्नी रिसर्चर्स वायरलेस रिसर्च ग्रुप-(20-SEP-2015) C.A

| Sunday, September 20, 2015
डिज्नी शोधकर्ताओं ने 7 सितम्बर 2015 को एक ऐसे आविष्कार की घोषणा की है जिसके तहत एलईडी(लाईट इमिटिंग डायोड) का प्रयोग एक स्मार्ट वातावरण बनाने के लिए किया जा सकेगा.
इस अविष्कार की पुष्टि एक शोध पत्र के मध्यम से की गई है जिसका शीर्षक “लाइनेक्स लाइट बल्ब : इनेब्लिंग इन्टरनेट प्रोटोकॉल कनेक्टिविटी फॉर लाइट बल्ब नेटवर्क्स” है.
इस आविष्कार के तहत एलईडी बल्ब अपने दृश्य प्रकाश अर्थात विजिबल लाईट का प्रयोग संचार के लिए कर सकते हैं.
इसके अंतर्गत एलईडी बल्ब और वीएलसी डिवाइसेस(जैसे खिलौने, कपड़े आदि) के मध्य इन्टरनेट प्रोटोकॉल के मध्यम से संचार स्थापित होता है.
इस शोध के तहत सामान्य एलईडी बल्ब को इस तरह से परवर्तित किया जाता है की वह दृश्य प्रकाश प्राप्त करने और भेजने में सक्षम हो जाते हैं. इसके अतिरिक्त शोधकर्ताओं ने एक ऐसे सोफ्टवेयर को विकसित किया है जो वीएलसी हार्डवेयर को 1केबी प्रत्येक सेकेण्ड की गति से डेटा भेजने और प्राप्त करने के सक्षम बनाते हैं.
वीएलसी डिवाइसेस पर बीकन लगे होते हैं जो सिग्नल को ट्रेक करने के काम आता है.

इंटरनेट ऑफ़ थिंग क्या है ?
इंटरनेट ऑफ़ थिंग का तात्पर्य एक ऐसे नेटवर्क से है जिसका निर्माण इन्टरनेट कनेक्टेड डिवाईसेस ने अंतर संचार के मध्यम से किया हो.
 
वीएलसी डिवाइस क्या है ?
वीएलसी का अर्थ है ‘विज़िबल लाइट कम्युनिकेशन’यह कुछ ऐसे डिवाइस होते हैं जो दृश्य प्रकाश को प्राप्त और भेज सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment