केन्या के मारिको किपचुंबा ने 2015 बीजिंग इंटरनेशनल मैराथन जीता-(23-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 23, 2015
20 सितंबर 2015 को केन्या के मारिको किपचुंबा ने 2015 बीजिंग इंटरनेशनल मैराथन जीत लिया. उन्होंने 42.195 किमी की दौड़ 2 घंटे 14 मिनट और 25 सेकेंड में पूरी की.
महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में इथियोपिया की धावक बेथेलहम चेरेनेट ने  2 घंटे 27 मिनट और 31 सेकेंड में दौड़ पूरी कर खिताब पर कब्जा किया.
इस जीत के साथ इक्तालीस वर्षीय किपचुंबा साल 2011 के बाद इस प्रतियोगिता को जीतने वाले पहले गैर– इथियोपियाई खिलाड़ी बन गए. फ्रांसिस किप्रोप ने 2011 में यह प्रतियोगिता जीती थी.
बीजिंग इंटरनेशनल मैराथन के बारे में
• इस वार्षिक मैराथन दौड़ का आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में 1981 से होता आ रहा है. 
• यह त्यानआनमेन चौक से शुरु होता है और नेशनल ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खत्म होता है.
• प्रत्येक वर्ष, इसमें दुनिया के अलग– अलग देशों के करीब 5000 एथलीट हिस्सा लेते हैं. 
• पुरुषों के वर्ग में केन्या या इथियोपिया साल 2004 से विजेता रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment