चार केंद्रीय लोक उद्यमों को बीआरपीएसई का कायाकल्प पुरस्कार-2013-(02-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 2, 2013
चार केंद्रीय लोक उद्यमों को नई दिल्ली में बीआरपीएसई (बोर्ड फॉर रिकंट्रक्सन ऑफ प‍ब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज) का कायाकल्प पुरस्कार-2013’ प्रदान किया गया. बीआरपीएसई के अध्यक्ष डॉ नी‍तीश सेन गुप्ता ने इन चार लोक उद्यमों को यह पुरस्कार 31 अक्टूबर 2013 को दिए.
वर्ष 2013 के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली कंपनियों की सूची
1. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
2. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड
3. नेशनल प्रोजेक्ट कंट्रक्शन कारपोरेशन
4. सेल की रिफ्रैक्ट्री इकाई (पूर्ववर्ती भारत रिफ्रैक्ट्रीज लिमिटेड)
उपरोक्त लोक उद्यम पहले घाटे में चल रहे थे. लेकिन पिछले तीन वित्तीय वर्षों-2010-11, 2011-12 तथा 2012-13 में इन उद्यमों ने लगातार मुनाफा कमाया. बीआरपीएसई की सिफारिशों के आधार पर सरकार से मिली वित्तीय मदद के बाद इन उद्यमों का कुल मूल्य भी बढ़ा.
विदित हो कि इस अवसर पर पुरस्कार समारोह में डॉ सेन गुप्ता ने ऑन द विंग्स ऑफ ट्रांसफॉरमेशननामक पुस्तिका का लोकार्पण भी किया. इसमें इन चार लोक उद्यमों की सफलता की कहानियां है.
बीआरपीएसई (बोर्ड फॉर रिकंट्रक्सन ऑफ प‍ब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज)
बीआरपीएसई का गठन दिसम्बर 2004 में सरकार की एक सलाहकार निकाय के रूप में किया गया था. इसका कार्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का आधुनिकीकरण, उन्हें पुनर्जीवित करने और पुनर्गठन के लिए रणनीति, उपायों और योजनाओं का निर्माण करना है. इस बोर्ड में एक अध्यक्ष, तीन गैर आधिकारिक सदस्य, तीन अधिकारिक सदस्य और तीन स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल होते हैं.


Who: बीआरपीएसई
Where: नई दिल्ली
What: कायाकल्प पुरस्कार-2013 प्रदान किया गया
When: 31 अक्टूबर 2013


0 comments:

Post a Comment