भारत और साइप्रस के मध्य दोहरे कराधान से बचाव समझौता निलंबित-(02-NOV-2013) C.A

| Saturday, November 2, 2013
भारत ने साइप्रस से दोहरे कराधान से बचाव समझौते (Double Taxation Avoidance Agreement, DTAA) को 1 नवंबर 2013 को निलंबित कर दिया. इसका कारण यूरोपीय देश साइप्रस द्वारा कालेधन संबंधी जानकारी नहीं दिया जाना रहा. 

इस करार के तहत दोनों देशों की कंपनियों को एक दूसरे के यहां कारोबार करने पर कर में छूट मिलती थी.

विदित हो कि भारत और साइप्रस ने दिसंबर 1994 में राजकोषीय कर चोरी को रोकने के लिए दोहरे कराधान से बचने हेतु एक समझौता (Double Taxation Avoidance Agreement, DTAA) किया था. 

भारत और साइप्रस के मध्य पारस्परिक रूप से प्रगाढ़ और समय की कसौटी पर खरे उतरे मैत्रीपूर्ण रिश्ते हैं जो लोकतंत्र, बहुलवाद और विधि सम्मत शासन की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं. नियमित उच्च स्तरीय यात्राओं से दोनों  देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं. अक्तूबर 2009 में भारत की राष्ट्रपतिप्रतिभा देवी पाटिल साइप्रस की यात्रा पर गई थीं.


Who: भारत
What: दोहरे कराधान से बचाव समझौते का निलंबन
When: 1 नवंबर 2013


0 comments:

Post a Comment