भारतीय
पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने चीनी ताइपे में आयोजित 18वीं एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 31 अक्टूबर
2013 को जीता. अभिषेक वर्मा, रतन सिंह
और संदीप कुमार की भारतीय तिकड़ी ने कड़े मुकाबले में लिहोंग मिन, योंग ही चोई और जोंग्हो किम की कोरियाई टीम को 233-231 से पराजित किया.
भारत
ने क्वार्टर फाइनल में इराक को 231-222 से पराजित
करने के बाद सेमीफाइनल में मेजबान चीनी ताइपे को 231-220 से
पराजित किया था. भारतीय टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में सर्वाधिक 2086 अंक हासिल किए थे.
विदित
हो कि भारत की महिला कम्पाउंड टीम कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया के खिलाफ पांच
अंकों से पराजित हुई और उसे चौथे स्थान मिला.
18वीं एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता
18वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (2013) का आयोजन
एशियाई तीरंदाजी संघ द्वारा चीनी ताइपे में 29 अक्टूबर 2013
से 2 नवम्बर 2013 तक
किया जाना है.
Who: भारतीय कम्पाउंड टीम
Where: चीनी ताइपे
What: 18वीं
एशियाई तीरंदाजी चैम्यिनशिप में स्वर्ण पदक जीता
When: 31 अक्टूबर 2013
Why: फाइनल में कोरिया की टीम
को पराजित कर
0 comments:
Post a Comment