संयुक्त
राष्ट्र के रासायनिक हथियारों के निरीक्षकों ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के
उत्पादन केंद्र के पूरी तरह नष्ट होने की पुष्टि 31 अक्टूबर
2013 को की.
रासायनिक
हथियारों के प्रसार को रोकने वाली संस्था ओपीसीडब्ल्यू ने कहा कि सीरिया सरकार ने
रासायनिक हथियारों के निर्माण और मिश्रण तथा हथियारों में गैस भरने के प्रयोग में
लाए जाने वाले सभी उपकरण नष्ट कर दिए. सीरिया पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का
आरोप लगने के बाद इन हथियारों को खत्म करने के लिए हथियार निरीक्षक वहां भेजे गए
थे.
सीरिया
ने संयुक्त टीम को 23 ठिकानों पर 41 रासायनिक
हथियार केंद्रों की सूची सौंपी. जब टीम ने 41 में से 37
ठिकानों पर जाकर रासायनिक हथियार बनाने, उन्हें
विकसित करने और मिश्रित करने के सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया. टीम दो ठिकानों पर
सुरक्षा कारणों से नहीं जा सकी. संयुक्त राष्ट्र और रासायनिक हथियारों पर पाबंदी
के संगठक को ओपीसीडब्ल्यू का अगला कदम अगले साल के मध्य तक सीरिया के सभी रासायनिक
हथियारों को नष्ट करना है.
विदित
हो कि सीरिया ने अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने से संबद्ध योजना
अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था ओपीसीडब्ल्यू को 24 अक्टूबर
2013 को सौंपी थी. सीरिया ने ऐसे 23 स्थानों
की सूची सौंपी थी, जहां रासायनिक हथियार रखे हुए थे.
रासायनिक हथियार निषेध संगठन
रासायनिक
हथियार निषेध संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित एक संस्था है जो दुनिया भर में
रासायनिक हथियारों को नष्ट करने और उनकी रोकथाम के लिए काम करती है. रासायनिक
हथियार निषेध संगठन की स्थापना 28 अप्रैल 1997
को की गई थी. इसका मुख्यालय हेग (नीदरलैण्ड) है. सीडब्लूसी के सभी
सदस्य देश स्वतः इसके सदस्य हो जाते हैं. वर्तमान में 190 राष्ट्र
इसके सदस्य हैं. 13 जनवरी 1993 को
हस्ताक्षर किए गए रासायनिक हथियार संधि को लागू करने के लिए ओपीसीडब्ल्यू को
स्थापित किया गया था.
Who: संयुक्त राष्ट्र के
रासायनिक हथियारों के निरीक्षकों
What: सीरिया में रासायनिक हथियारों के उत्पादन केंद्र के पूरी तरह नष्ट होने की
पुष्टि की
When: 31 अक्टूबर 2013
0 comments:
Post a Comment