भारत
ने संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड (United Nations Board of
Auditors) का चुनाव 1 नवम्बर 2013 को जीता. भारत के उम्मीदवार नियंत्रक और महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा को
सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए. भारत ने इससे पहले वर्ष 1993 में
यह चुनाव जीता था.
संयुक्त
राष्ट्र महासभा में प्रशासनिक और बजट मामलों से संबंधित पांचवी समिति में शशिकांत
शर्मा के पक्ष में कुल 186 में से 124 मत
पड़े भारत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फिलीपीन्स को 62 मतों
से पराजित किया.
संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड (United
Nations Board of Auditors)
संयुक्त
राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड का गठन वर्ष 1946 में
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किया गया. संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड का
कार्य संयुक्त राष्ट्र संगठन और उसके धन और कार्यक्रमों के खातों का ऑडिट करना है.
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के लेखा परीक्षकों का चयन संयुक्त राष्ट्र लेखा
परीक्षक बोर्ड हेतु किया जाता है.
Who: भारत
What: संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड का चुनाव जीता
When: 1 नवम्बर 2013
Why: भारत के उम्मीदवार नियंत्रक और
महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा को सर्वाधिक वोट मिले
0 comments:
Post a Comment