एंथनी लियानजुआला ने महालेखा नियंत्रक का पदभार ग्रहण किया-(06-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 6, 2017
एंथनी लियानजुआला ने 01 मई 2017 को राष्ट्रीय राजधानी में महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण किया. 

इससे पहले भारत सरकार ने वर्ष 1982 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी एंथनी लियानजुआला को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का नया महालेखा नियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया था. लियानजुआला यह पदभार संभालने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति  हैं.
एंथनी लियानजुआला

•    दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक लियानजुआला को केंद्र एवं राज्य स्तरों पर सरकार में काम करने का समृद्ध अनुभव प्राप्त है. 

•    उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय में उच्च पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.

•    पूर्वोत्तर राज्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग में उनका योगदान बहुत सराहा गया है. मिजोरम में ट्रेजरी के डिजिटलीकरण का श्रेय उन्हीं को जाता है.

•    वह मिज़ोरम में कृषि-विपणन, सीमा-व्यापार, सहायता एवं पुनर्वास जैसे विभागों में सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.

महालेखा नियंत्रक


•    भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक भारतीय संविधान द्वारा स्थापित एक प्राधिकारी है जो भारत सरकार तथा सभी प्रादेशिक सरकारों के आय-व्यय का लेखांकन करता है.

•    वह सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियों का भी लेखांकन करता है. उसकी रिपोर्ट पर सार्वजनिक लेखा समितियाँ ध्यान देती है. 

•    नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ही भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा का भी मुखिया होता है.

•    भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

0 comments:

Post a Comment