पीवी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन समिति में चयनित-(27-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 27, 2017
P V Sindhu elected to Badminton World Federation Athletes’ Commissionओलंपिक खेलों में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू को 24 मई 2017 को वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट्स समिति में चयनित किया गया. वे इस समिति में चयनित होने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.

सिंधू से पहले साइना नेहवाल इस समिति में चयनित की जा चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे सुदिरमन कप के दौरान आयोजित चयन प्रक्रिया में सिंधू को सबसे अधिक वोट प्राप्त हुए. उन्हें सबसे अधिक 129 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके बाद जर्मनी के मार्क वीब्लर एवं स्कॉटलैंड की खिलाड़ी क्रिस्टी ग्लिमोर को मत प्राप्त हुए.

यह तीनों खिलाड़ी अगले दो वर्ष तक समिति में शामिल रहेंगी. यह स्थान चीन की टैन युंतिंग के रिटायर होने के पश्चात् रिक्त था. वे भी इस पद पर दो वर्ष के लिए ही नियुक्त थीं.
पीवी सिंधू

•    5 जुलाई 1995 को जन्मीं पुसरला वेंकट सिंधू भारत की पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

•    वर्तमान में विश्व रैंकिंग में वे चौथे स्थान पर हैं.

•    वर्ष 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में उन्होंने भारत के लिए सिल्वर पदक जीता. वे यह गौरव हासिल करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

•    साइना नेहवाल के बाद वे भारत की दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीता.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन

•    यह बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी है.

•    इसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है.

•    इसकी स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी. शुरुआत में नौ देश इसके सदस्य थे जिनमें कनाडा, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदर्सलैंड, स्कॉटलैंड एवं वेल्स शामिल थे. वर्तमान में 176 देश इसके सदस्य हैं.

0 comments:

Post a Comment