प्रणय वरदा ने नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता जीती-(20-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 20, 2017
भारतीय-अमेरिकी छात्र प्रणय वरदा ने 18 मई 2017 को प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता ख़िताब-2017 जीता. नेशनल जियोग्राफिक बी कॉम्पीटिशन ख़िताब के पुरस्कार स्वरुप उन्होंने 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 32.22 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप एवं अन्य पुरस्कार जीते.

पिछले वर्ष वरदा इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस वर्ष दूसरे स्थान पर विस्कोंसिन के थॉमस राइट रहे. तीसरा स्थान भारतीय मूल के छात्र वेदा भट्टरम ने हासिल किया. 

राइट और वेदा को क्रमश: 25,000 डॉलर (लगभग 16.11 लाख रुपये) और 10,000 डॉलर (लगभग 6.44 लाख रुपये) मिलेंगे.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कुनलुन पहाड़ की पहचान करके यह प्रतियोगिता जीती. पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता को फ्लोरिडा की रिशि नायर ने जीता था.

इस जीत के बाद वरदा ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का भरोसा था. यह जीत संतोष प्रदान करने वाली है.

नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता में पिछले एक दशक से भारतीय-अमेरिकी छात्रों का दबदबा कायम है. वरदा की जीत ने इस क्रम को जारी रखा है.

नेशनल जियोग्राफिक बी

यह एक वार्षिक जियोग्राफी प्रतियोगिता है जिसे नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जाता है. इस प्रतियोगिता में अमेरिका के स्कूलों में चौथी से आठवीं कक्षा के छात्र भाग लेते हैं. इसका आयोजन 1989 से प्रत्येक वर्ष हो रहा है.

0 comments:

Post a Comment