इमैन्युअल मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की-(16-MAY-2017) C.A

| Tuesday, May 16, 2017
Emmanuel Macron elected as President of France
39 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों ने देश के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में 14 मई 2017 को शपथ ग्रहण की. मैक्रों देश के 25वें राष्ट्रपति हैं. मैक्रों ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद अपने पहले हीवक्तव्य में नवचेतना की बात की.

राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के अनुसार 'फ्रांस की ताकत समाप्त नहीं हो रही है, बल्कि हम एक बड़ी नवचेतना की कगार पर है. दुनिया और यूरोप को फ्रांस की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है. इमैन्युअल मैक्रों फ्रांस के मध्यमार्गी उदारवादी नेता हैं.  

राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से फ्रांस का खोया आत्मविश्वास एक बार फिर लौट आया है. इमैन्युअल मैक्रों ने सात मई 2017 को हुए दूसरे व अंतिम दौर के चुनाव में नेशनल फ्रंट की धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मेरी ले पेन को हराया.
  • उदार मध्यमार्गी मैक्रों व्यापार समर्थक और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं.
  • मैक्रों का अजेंडा था कि वह 5000 बॉर्डर गार्ड्स की फोर्स बनाएंगे.
  • किसी भी व्यक्ति को फ्रांसीसी राष्ट्रीयता हासिल करने के लिए फ्रैंच भाषा जाननी जरूरी होगी.
  • इसके अलावा फ्रांस में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का विस्तार भी उनके अजेंडे में शामिल था.
  • मैरीन ल पेन ने अपने अजेंडे में गैरकानूनी प्रवासन पर रोक, सीमा रेखा कंट्रोल, इस्लामी कट्टरवादियों के खिलाफ कार्रवाई और कट्टरवादी मस्जिदों पर कार्रवाई शामिल थी.
इमैन्युअल मैक्रों के बारे में-
  • इमैन्युअल मैक्रों एक पूर्व बैंकर हैं और यह उनके जीवन का पहला चुनाव था.
  • मैक्रों का जन्म उत्तरी फ्रांस में हुआ और 2012 में इन्हें राष्ट्रपति ओलांद का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया.
  • 2014 में इन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया.
  • नवंबर 2016 में मैक्रों राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में सामने आए.
  • उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी समर्थन मिला है.

0 comments:

Post a Comment