पुरातत्वविदों ने मिस्र में 4000 वर्ष पुराना मॉडल गार्डन खोजा-(06-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 6, 2017
पुरातत्वविदों के एक समूह ने मिस्र स्थित थीब्स में 4000 वर्ष पुराना एक मॉडल गार्डन खोज निकाला है. इस खोज के बारे में मिस्र द्वारा 3 मई 2017 को घोषणा की गयी.

यह खोज एक स्पेनिश खोजकर्ता दल द्वारा नील की घाटी के नजदीक लक्ज़र सिटी में मौजूद द्रा अबुल नागा स्थान पर की गयी. द्रा अबुल नागा वैली ऑफ़ किंग्स के नजदीक मौजूद है यहां विभिन्न राजाओं को दफनाया गया था.
model garden outside Egypt tomb

मुख्य बिंदु

•    इस गार्डन की खोज एक मध्यकालीन शासन की गुंबद के बरामदे की खुदाई के दौरान हुई.

•    यह 3x2 मीटर आकार का एक आयताकार गार्डन है.

•    यह 30 सेंटीमीटर के छोटे-छोटे चौकोर प्लॉट्स में बंटा हुआ है.

•    इससे पता चलता है कि यह पौधों अथवा फूलों की खेती के लिए विकसित किया गया एक मॉडल था.

•    माना जा रहा है कि इस मॉडल के आधार पर ही किसान खेती किया करते थे.

•    गार्डन के बीचों-बीच दो उठे हुए स्थान भी पाए गये जो अनुमानतः पेड़ लगाने के लिए रखे गये हों.

•    इसी गार्डन के एक किनारे पर 30 सेंटीमीटर लंबी 4000 वर्ष पुरानी एक पेड़  की जड़ भी प्राप्त हुई. 

•    इसके अतिरिक्त खोज के दौरान एक बर्तन में खजूर के चिन्ह भी पाए गये जो संभवतः ऑफर किये गये होंगे.

•    मिट्टी से बना एक मन्दिर भी मिला जिसमें तीन पत्थरों की शिलाएं भी प्राप्त हुई हैं.

0 comments:

Post a Comment