टी कृष्णकुमार कोका-कोला बेवरेजेज के दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में इस क्षेत्र में कोका-कोला की स्वामित्व वाली बॉटलिंग संचालन की अध्यक्षता करते हैं. वे भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया व्यापार इकाई के प्रेसिडेंट नियुक्त किये गए हैं.
मैनेजमेंट के इस बदलाव के लिए सुगमता हेतु किनी जुलाई अंत तक कंपनी के साथ बने रहेंगे. टी के के कृष्णकुमार फिलहाल हिंदुस्तान कोका बेवरेजेज प्राइवेट लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दक्षिण पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय निदेशक हैं.
बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप (बीआईजी) के वियतनाम, म्यांमार और कंबोडिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक वाम्सी मोहन हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लि. में कृष्णकुमार के स्थान पर दक्षिण पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय निदेशक का पद संभालेंगे.
कोका कोला
• कोका कोला एक कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक है जो विश्व भर में भण्डारों, दुकानों, होटलों आदि में उपलब्ध है.
• यह "कोका-कोला कम्पनी” का उत्पाद है जो अमेरिका के जार्जिया के अटलांटा में स्थित है.
• उन्नीसवीं सदी के अन्त में जब यह उत्पाद बाजार में आया था तब यह एक दवा के रूप में पेटेंट था.
• वर्ष 1899 से पहले कोका कोला बोतलबंद नहीं थी. इसीलिए ये सीमित मात्रा में ही भंडारित की जा सकती थी लेकिन 1899 से कोका कोला को बोतल में बेचा जाने लगा.
• कोका कोला एक कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक है जो विश्व भर में भण्डारों, दुकानों, होटलों आदि में उपलब्ध है.
• यह "कोका-कोला कम्पनी” का उत्पाद है जो अमेरिका के जार्जिया के अटलांटा में स्थित है.
• उन्नीसवीं सदी के अन्त में जब यह उत्पाद बाजार में आया था तब यह एक दवा के रूप में पेटेंट था.
• वर्ष 1899 से पहले कोका कोला बोतलबंद नहीं थी. इसीलिए ये सीमित मात्रा में ही भंडारित की जा सकती थी लेकिन 1899 से कोका कोला को बोतल में बेचा जाने लगा.
0 comments:
Post a Comment