सीमा सुरक्षा बल ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन गर्म हवा शुरू किया-(20-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 20, 2017
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा के निकट निगरानी के लिये ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ शुरू किया है.
सीमा सुरक्षाबल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने कहा कि गर्मी के मौसम में अन्तरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों के क्रियाकलापों में और ज्यादा मजबूती लाने और ऐसे मौसम में सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के प्रयासों से निपटने के लिये ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ शुरू हुआ. यह आगामी 23 मई 2017 तक चलेगा.
इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी, उंटों से गश्त और पैदल निगरानी जांच बढ़ायी गयी है तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
बीएसएफ अधिकारी के अनुसार 50 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान, तेज धूल भरी आंधियों के कारण कुछ फुट की दूरी पर देखना मुश्किल होता है. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ चल रहा है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ):
•    सीमा सुरक्षा बल भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है.
•    यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है.
•    बीएसएफ का गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था.
•    इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है.
•    इस समय बीएसएफ की 188 बटालियन है.

0 comments:

Post a Comment