नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया-(31-MAY-2017) C.A

| Wednesday, May 31, 2017
मणिपुर की राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया है.
जामिया इस्लामिया के चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमए जाकी का कार्यकाल मई 2017 में खत्म हो रहा है. नजमा हेपतुल्ला अब उनकी जगह लेंगी और अगले पांच साल तक इस पद को संभालेंगी.
नजमा हेपतुल्ला के बारे में:
•    नजमा हेपतुल्ला का जन्म 13 अप्रैल 1940 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था.
•    नजमा हेपतुल्ला ने मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया.
•    नजमा हेपतुल्ला वर्ष 1986 से वर्ष 2012 के बीच 5 बार राज्य सभा की सदस्य रह चुकी हैं.
•    इसके अलावा वे 16 साल तक राज्य सभा की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं.
•    नजमा हेपतुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अल्पनसंख्यहक मामलों का मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं.
•    उन्हें अगस्त 2016 में मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
•    वे वर्ष 1960 से वर्ष 2004 तक कांग्रेस पार्टी से जुड़ी रही हैं.
•    वे वर्ष 1985 से वर्ष 1986 तथा वर्ष 1988 से जुलाई 2007 तक राज्यसभा की पूर्व उपसभापति रही हैं.

0 comments:

Post a Comment