रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुपर हाईटेक तेजस एक्सप्रेस मुंबई से गोवा के लिए रवाना किया-(23-MAY-2017) C.A

| Tuesday, May 23, 2017
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक विमान जैसी सुविधाओं से युक्त तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को 22 मई 2017 को मुंबई से हरी झंडी दिखाई. शताब्दी एक्सप्रेस से 20 फीसदी मंहगी बहुप्रतीक्षित ट्रेन तेजस गोवा के लिए रवाना होगी.

जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं इस ट्रेन में दी जा रही हैं. वह अत्यंत आधुनिक हैं. तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, वाई- फाई, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी हेतु वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा के अनुसार भारतीय रेलवे के लिए 22 मई (सोमवार) का दिन ऐतिहासिक बन गया. तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से पहली यात्रा पर गोवा के लिए रवाना किया गया.

महाप्रबंधक डी के शर्मा ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर ट्रेन का निरीक्षण किया उनके अनुसार तेजस एक्सप्रेस 'जमीन पर चलने वाले विमान' की तरह है. इस ट्रेन से यात्रा करना विमान में उड़ान भरने से ज्यादा बेहतर अनुभव होगा.
तेजस एक्सप्रेस में सुविधाएं-
  • तेजस एक्सप्रेस में मेट्रो की तरह स्वचालित दरवाजे होंगे.
  • मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद इस ट्रेन सेवा को दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू करने की योजना है.
  • तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में 56 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी और प्रत्येक बोगी में 78 सीट क्षमता के साथ 12 एसी चेयर कार होंगी.
  • इस ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा.
  • तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये होगा. यदि किसी यात्री को भोजन नहीं लेना है तो किराया के 2,525 रुपये होगा.
  • तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपये और बगैर भोजन के 1,155 रुपये निर्धारित किया गया है.
  • कपूरथला के रेल कोच कारखाने में इस ट्रेन के डिब्बे बनाए गए, ट्रेन में 19 डिब्बे हैं.
  • तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर की सुविधा भी प्रदान की गयी.
  • मनोरंजन के उद्देश्य से लगायी जाने वाली एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल यात्रियों से संबंधित सूचना एवं सुरक्षा निर्देशों के प्रसार के लिए भी किया जाएगा.
  • तेजस एक्सप्रेस ट्रेन टचलेस वाटर टैप, साबुन मशीन, संगमरमर की नक्‍काशी वाली भित्तिचित्र रोधी कोटिंग, नये डिजाइन वाले कूड़ेदान आदि से युक्त है.
  • ट्रेन को बाहर से विनाइल युक्‍त विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. सुरक्षित गैंगवेज (शोर, गंदगी, रेत, पानी के प्रवेश को कम करता है, यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर करता है और इसके साथ ही आरामदेह, ऊर्जा दक्षता, सुरुचिपूर्ण डिजाइन है)
  • इस ट्रेन में इलेक्ट्रो न्‍यूमैटिक एयर ब्रेक, जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिस्‍प्‍ले प्रणाली भी लगाई गई है.
  • बर्थ के पास लगी लाइट के साथ कॉल बेल को एकीकृत किया गया है
पृष्‍ठभूमि-
  • तेजस एक्‍सप्रेस एक सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन है, जिसमें अत्‍याधुनिक सुविधाएं एवं यात्रियों के आरामदेह सफर के लिए बेहतर इंतजाम है और इसके साथ ही यह भारत में ट्रेन से सफर के भविष्‍य को दर्शाती है. इसके अभिनव डिजाइन वाले डिब्‍बे 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम हैं, लेकिन रेल की पटरियों में निहित सीमाओं के चलते ये डिब्‍बे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ही दौड़ पाएंगे.
  • स्टील ब्रेक डिस्क, सिंटर्ड पैड, इलेक्ट्रो–नयूमैटिक एसिस्‍ट ब्रेक सिस्टम की सहायता से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति क्षमता हासिल की गई.
तेजस एक्सप्रेस का रूट-
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन कोंकण बेल्ट के सघन हरियाली वाले क्षेत्र से गुजरेगी जिससे समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा.

टिपण्णी-
तेजस की रफ्तार भले ही दुनिया के दूसरे हिस्सों में चलने वाली बुलेट ट्रेन जितनी न हो, किन्तु यह भारतीय रेलवे को नए सफर पर जरूर लेकर जा रही है. इस ट्रेन में सीसीटीवी और आधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगा है. आम भारतीय ट्रेनों में दो कोचों को जिस बेतरतीब तरीके से जोड़ा जाता है वह तेजस में नहीं है. इस ट्रेन में सुरक्षित गैंगवेज है.

0 comments:

Post a Comment