भारत के रोहन चक्रवर्ती ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स’ अवार्ड जीता-(24-MAY-2017) C.A

| Wednesday, May 24, 2017
भारत के वन्यजीव और पर्यावरण कार्टूनिस्ट रोहन चक्रवर्ती ने मई 2017 में प्रकृति की ओर रुख बदलने के अपने प्रयासों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स अवार्ड 2017 जीता. यह पुरस्कार समारोह हाल ही में इंडोनेशिया के मनाडो में आयोजित किया गया था.
रोहन चक्रवर्ती ने 400 से अधिक कार्टूनों के साथ, ग्रीन ह्यूमर के अंतर्गत सबसे बड़े ऑनलाइन कार्टून रिपॉजिटरी हैं जिनमें पर्यावरणीय समस्याएं दर्शायी गयी हैं.
रोहन चक्रवर्ती से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    रोहन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वितरित होने वाली कॉमिक पत्रिका ग्रीन ह्यूमर के बैनर के तले काम करते हैं.
•    ग्रीन ह्यूमर की वेबसाइट पर रोहन के ऐसे तमाम कार्टून पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश देते मिल जाएंगे.
•    रोहन चक्रवर्ती के कार्टून आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे, लेकिन इसके साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण का एक मजबूत संदेश भी देते हैं जो युवा और वृद्ध दोनों के मस्तिष्क पर शीघ्र छाप छोड़ते हैं.
•    रोहन बचपन से पक्षियों को लेकर काफी उत्साही रहे हैं. वे दंत चिकित्सक बनने की राह में थे कि तभी नागजिरा टाइगर रिजर्व के तालाब के पास एक शानदार शेरनी ने इनके योजनाबद्ध करियर को दूसरी दिशा में मोड़ दिया. इस दृश्य ने रोहन को दंत चिकित्सा छोड़ वन्यजीव प्रेमी बनने पर मजबूर कर दिया और वह पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्टूनों को बनाने लगे.
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स अवार्ड के बारे में:
•    यह पुरस्कार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.
•    यह पुरस्कार विश्व भर के 30 साल से कम उम्र के युवा संरक्षणवादियों को मान्यता देने के लिए दिया जाता है.

1 comments:

Post a Comment