संजय मित्रा ने रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया-(27-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 27, 2017
संजय मित्रा ने 25 मई 2017 को रक्षा सचिव का पदभार संभाल ग्रहण किया. उन्होंने जी. मोहन कुमार का स्थान लिया है. सरकार द्वारा रक्षा सचिव के रूप में उनके नाम की घोषणा 10 मई को की गई.

संजय मित्रा के बारे में-
  • 58 साल वर्षीय संजय मित्रा पश्चिम बंगाल कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
  • संजय मित्रा इससे पहले सड़क एवं परिवहन सचिव थे.
  • उनकी नियुक्ति 10 मई को रक्षा मंत्रालय में आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी के रूप में की गई.
  • जी. मोहन कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद रक्षा सचिव का पदभार संभाला. संजय मित्रा का कार्यकाल दो साल तक होगा.
  • संजय मित्रा मूल रूप से दिल्ली से हैं.
  • संजय मित्रा भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र में परास्नातक हैं. उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जान एफ. केनेडी स्कूल ऑफ गर्वमेंट से मेसन फेलोशिप प्राप्त की है.
  • उन्होंने पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय नवंबर 2004 से जुलाई 2011 तक संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दी.
  • रक्षा मंत्रालय में उनकी ये पहली पोस्टिंग है. इसके पहले 2015 में सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय में सचिव बनने से पहले मित्रा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे.
अन्य नियुक्तियां-
संजय मित्रा के अलावा अन्य विभागों में पांच निए सचिवों की भी नियुक्ति की गई है. बिहार कैडर की 1982 बैच की आएएस रश्मि वर्मा को पर्यटन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनंत कुमार सिंह को रश्मि वर्मा के स्थान पर टेक्सटाइल मंत्रालय भेजा गया है.

0 comments:

Post a Comment