राजन आनंदन आईएएमएआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त-(31-MAY-2017) C.A

| Wednesday, May 31, 2017
Rajan Anandan appointed as Chairman of IAMAIराजन आनंदन को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजन आनंदन वर्तमान में गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के उपाध्यक्ष थे.  
राजन आनंदन के बारे में-
• आनंदन ने यह पद फ्रीचार्ज के सहसंस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुनाल शाह से ग्रहण किया है.
• आईएएमएआई के नए उपाध्यक्ष मेकमाईट्रिप के अध्यक्ष और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप कालरा को नियुक्त किया गया है.
• दीप कालरा म्यूजिक ऐप सावन के सह-संस्थापक और अध्यक्ष विनोद भट के स्थान पर पद ग्रहण करेंगें.
• भारत और दक्षिण एशिया के फेसबुक के प्रबंध निदेशक उमंग बेदी को संघ के नए कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. जबकि सुभा रे अध्यक्ष बने रहेंगे.
• नई परिषद का कार्यकाल दो वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है.
आईएएमएआई के बारे में-
• इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) सोसायटी अधिनियम, 1896 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है.  
• भारत में अग्रणी पोर्टलों द्वारा जनवरी 2004 में इसकी स्थापना की गयी. इसका मुख्यालय भारत के मुम्बईमे स्थित है.
• आईएएमएआई भारत का एकमात्र विशिष्ट उद्योग संगठन है जो ऑनलाइन और मोबाइल वैल्यू वर्धित सेवा उद्योगों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है.
• डॉ. शुभो रे को आईएएमएआई का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

आईएएमएआई का उद्देश्य- 
• इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य मोबाइल और कई ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित मूल्यवर्धित सेवाओं को बेहतर बनाने और विस्तार करना है.

0 comments:

Post a Comment