माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दुबई फॉन्ट जारी किया गया-(06-MAY-2017) C.A

| Saturday, May 6, 2017
दुबई विश्व का पहला ऐसा शहर बना जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शहर को समर्पित फॉन्ट तैयार किया गया. माइक्रोसॉफ्ट की मदद से तैयार किए गए इस फॉन्ट को 30 अप्रैल 2017 को जारी किया गया.
Dubai first city to get Microsoft Font

स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस दुबई फॉन्ट में अरबी और लैटिन शब्द शामिल हैं. इसे इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.dubaifont.com से डाउनलोड किया जा सकता है.
दुबई फॉन्ट

•    दुबई फॉन्ट को माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से दुबई के लिए बनाया गया.

•    यह तीन प्रकार की श्रेणियों – दुबई, दुबई मीडियम और दुबई लाइट के नाम से उपलब्ध है.

•    माइक्रोसॉफ्ट ने इसे अपने 100 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ताओं के लिये उपलब्ध कराया है.

•    दुबई फोंट में अरेबिक और लेटिन अल्फाबेट शामिल है. 

•    यह 180 देशों के लिए 23 अन्य भाषाओ के उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा.

•    इसे बिना कुछ खर्च किया निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.

पृष्ठभूमि

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 2016 में दुबई के नाम से एक विशेष फॉन्ट बनाये जाने के लिए कहा था. उन्होंने इसमें अरबी और इंग्लिश दोनों में दुबई के नाम से अलग फॉन्ट विकसित किये जाने का आग्रह किया था.

0 comments:

Post a Comment