रविचंद्रन अश्विन सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित-(25-MAY-2017) C.A

| Thursday, May 25, 2017
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 24 मई 2017 को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में हुए समारोह में अश्विन को यह पुरस्कार दिया.
 Ashwin
अश्विन ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैचों में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत ने 13 में से 10 टेस्ट जीते थे.
अश्विन ने पिछले 12 महीने में 99 विकेट हासिल किए हैं. इस बीच युवा बल्लेबाज शुभम गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. उन्हें मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया.
रविचंद्रन अश्विन के बारे में:
•    रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1986 को चेन्नई में हुआ था.
•    रविचंद्रन अश्विन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
•    वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते है.
•    रविचंद्रन अश्विन अभियांत्रिकी की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में कैरियर बनाने को प्राथमिकता दी.
•    आश्विन ने वर्ष 2006-07 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 20 से भी कम औसत से 31 विकेट लिए.
•    उन्होंने वर्ष 2008 में आईपीएल के जरिए शानदार वापसी की.
•    अश्विंन ने इस वर्ष 2016 में आठ टेस्ट मैचों में 15.39 का जबर्दस्त औसत देते हुए कुल 48 विकेट हासिल किए.

1 comments:

Post a Comment