किसानों के डिजिटल लेनदेन हेतु इफको और बैंक ऑफ बड़ौदा ने को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड का शुभारम्भ किया-(25-MAY-2017) C.A

| Thursday, May 25, 2017
 Bank-of-baroda किसानों की सहकारी संस्था इफको ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मिलकर किसानों के डिजिटल लेनदेन हेतु को-ब्रांडेड कार्ड बनाए हैं. को-ब्रांडेड कार्ड के माध्यम से किसान डिजिटल लेनदेन आसानी से कर सकते हैं. इसका शुभारम्भ 23 मई 2017 को किया गया. 

इफको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के किसानों के मध्य नगदीरहित लेनदेन प्रणाली विकसित करने के लिए फरवरी में यह अनुबन्ध किया.

अभियान के प्रथम चरण में दो लाख किसानों को यह कार्ड प्रदान किए जाएंगे. मेरठ मंडल के 51 किसानों को को-ब्रांडेड कार्ड इफको निदेशक (मानव संसाधन एवं विधि) राजेन्द्र प्रसाद सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक श्री पी. एस. जयकुमार ने सौंपे.
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक पी. एस. जयकुमार ने उपस्थित किसानों से कहा कि नगदीरहित प्रणाली को विकसित करने के लिए तमाम मदद करेंगे और इफको के साथ मिलकर किसानों की हर संभव मदद करेंगे.
को-ब्रांडेड कार्ड के बारे में-
  • इस कार्ड के जरिए उन सभी किसानों की मदद की जाएगी जो इफको के किसान सेवा केंद्र/सहकारी समितियां/इफको ई-बाज़ार/आईएफ़एफ़डीसी केंद्र से उर्वरक खरीदते हैं. निर्धारित व्यवस्था के तहत प्रथम लेनदेन के समय एक सौ रुपये से बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता उसी केंद्र पर आधार कार्ड के माध्यम से खोला जाएगा.
  • पहले चरण में यह सुविधा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में शुरू की गई है.
  • कार्ड धारक किसान 2500 रुपये का कृषि निवेश बिना कोई भुगतान किए कार्ड से प्राप्त कर सकता है.
सालभर में किसान को कई बार लाभ-
  • इस कार्ड से किसान द्वारा प्राप्त किए गए कृषि निवेश पर एक माह का ब्याज नहीं लगेगा.
  • अगर किसान खाद खरीद की तिथि से एक माह के अंदर भुगतान कर देता है तो कोई ब्याज नहीं देना होगा. साथ ही भुगतान के बाद फिर से वह कृषि निवेश खरीदने का पात्र बन जाएगा.
  • इस तरह साल भर में कई बार किसान नगदी रहित लेनदेन बिना ब्याज के कर सकेगा.
कृषि निवेश पर दुर्घटना बीमा व्यवस्था-
  • किसान के खाते में जमा रकम के मुकाबले यदि किसान चाहे तो उससे अधिक मूल्य का कृषि निवेश भी खरीद सकता है.
  • अगर किसान एक माह के अंदर भुगतान नहीं कर पाएगा तो उसको 8.60 प्रतिशत की दर से देर हुई अवधि के लिए ब्याज देना होगा.
  • कार्ड के माध्यम से कृषि निवेश की खरीद पर दुर्घटना बीमा की व्यवस्था भी शामिल है.