यमन में हैजा फैलने पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा-(17-MAY-2017) C.A

| Wednesday, May 17, 2017

यमन की राजधानी सना में हैजा फैलने पर सरकार की ओर से मई 2017 में आपातकाल घोषित किया गया.

सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वे इस आपातकाल से स्वयं निपटने में असमर्थ हैं तथा वे वैश्विक समुदाय से सहायता की मांग करते हैं.

अरब की खाड़ी में यमन सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां लंबे समय से इरान समर्थित हौथी एवं सऊदी समर्थित सरकार के मध्य संघर्ष व्याप्त है. इस संघर्ष के कारण ही यमन की आधी से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं.

रेड रोज़ इंटरनेशनल कमिटी के अनुसार 21 अप्रैल से 13 मई 2017 तक 115 लोग हैजे से मारे गये जबकि 8500 से अधिक लोग गंभीर बीमारी के शिकार हुए.

यमन में दूसरी बार हैजा फैला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा यह घोषित किया कि यमन का यह आपातकाल मानवता के लिए सीरिया, दक्षिणी सूडान, नाइजीरिया एवं इराक की तरह ही खतरनाक है.

दूसरी ओर, मानवीय मामलों के समन्वय हेतु संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) द्वारा कहा गया कि यमन ने 7.6 मिलियन लोग हैजे की चपेट में आ सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment