भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सभी 10 स्वर्ण पदक जीते-(24-MAY-2017) C.A

| Wednesday, May 24, 2017
भारत ने कोलंबो में दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सभी 10 स्वर्ण पदक जीत लिए हैं. इसके अलावा भारत ने चार रजत पदक भी हासिल किए. इस तरह भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 14 पदक हासिल किए.
तीन दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दो दिन टीम स्पर्धाओं में चार स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दो युगल स्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम रखा और फिर सभी एकल वर्गों में भी स्वर्ण पदक जीते.
इससे पहले भारत और श्रीलंका के जूनियर खिलाड़ियों ने एशियाई जूनियर प्रतियोगिता में जगह सुनिश्चित की जिसका आयोजन कोरिया के अनसान में 29 जून 2017 से 4 जुलाई 2017 के बीच किया जाएगा.
जूनियर लड़कों के फाइनल में शीर्ष वरीय मानव ठक्कर ने पार्थ विरमानी को 11-6, 6-11, 11-7, 11-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
पार्थ को रजत पदक मिला. जूनियर लड़कियों का फाइनल भी दो भारतीयों के बीच खेला गया जिसमें शीर्ष वरीय अर्चना गिरीश कामत ने दूसरी वरीय प्रियंका पारिख को 11-9, 11-5, 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. प्रियंका को रजत पदक मिला.

1 comments:

Post a Comment