मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से शिकस्त देकर यूरोपा लीग चैंपियन बना. इस मैच में यूनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा (18वें मिनट) और हेनरिक मिखितर्यान (48वें मिनट) ने गोल किए.
पोग्बा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस सत्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड की यह दूसरी ट्रॉफी है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पहली ट्रॉफी वर्ष 2016-17 में जीता था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के बारे में:
• मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में स्थित एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब है जो विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक है.
• वर्ष 2008-09 प्रीमियर लीग और वर्ष 2008 फीफा क्लब विश्व कप जीतने के साथ ही मैनचेस्टर युनाइटेड इंग्लिश चैंपियन और क्लब विश्व कप के श्रेष्ठ धारक बन गये.
• क्लब इंग्लिश फुटबॉल क्लब के इतिहास में सबसे सफल क्लबों में से एक है.
• क्लब का गठन वर्ष 1878 में न्यूटन हीथ में न्यूटन हीथ के नाम से लंकाशायर और यॉर्कशायर रेलवे डिपो की वर्क टीम के रूप में किया गया था.
• क्लब का उपनाम रेड डेविल्स है.
• क्लब का उपनाम रेड डेविल्स है.
• क्लब ने 20 इंग्लिश लीग खिताब और 12 बार FA कप जीतने का संयुक्त रिकॉर्ड भी बनाया है.
यूईएफए यूरोपा लीग के बारे में:
• यूईएफए यूरोपा लीग एक वार्षिक फुटबॉल क्लब प्रतियोगिता है.
• इससे पहले यह यूईएफए कप कहा जाता था.
• यूरोपीय फुटबॉल क्लब के लिए जो वर्ष 1971 के बाद से यूईएफए द्वारा आयोजित किया जाता है.
• यह खिताब 28 विभिन्न क्लबों द्वारा जीता गया है और जिनमें से 12 एक बार से अधिक खिताब जीता है.
• सेविला 5 खिताब के साथ प्रतियोगिता में सबसे सफल क्लब हैं.
0 comments:
Post a Comment