कनाडा में डायनासोर की ममी खोजी गयी-(18-MAY-2017) C.A

| Thursday, May 18, 2017
पुरातत्वविज्ञानियों ने कनाडा में 110 मिलियन वर्ष पुरानी डायनासोर की ममी की खोज की है. वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गयी इस ममी पर डायनासोर की चमड़ी भी लगी है.

इस डायनासोर का वजन 3000 पाउंड माना जा रहा है तथा इसे शाकाहारी डायनासोर बताया गया. एल्बर्टा में मौजूद इसे पुरातत्वविज्ञान के रॉयल टायरेल म्यूज़ियम में इसे 12 मई 2017 को दिखाया गया.
 Canada unveils best preserved Dinosaur

इस खोज के बारे में संग्रहालय के पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता कालेब ब्राउन ने कहा कि यदि आज डायनासोर जीवित होते तो उनके पास सिर्फ कंकाल नहीं बल्कि पूरा डायनासोर होता.
मुख्य बिंदु

•    डायनासोर की ममी पर त्वचा अब भी मौजूद देखी गयी.

•    इस प्रकार की प्रजाति पहले कभी नहीं पायी गयी न ही एल्बर्टा में इतना पुराना डायनासोर पहले कभी पाया गया.

•    इसकी त्वचा से विलुप्त हो चुकी इस प्रजाति के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

•    यह जीवाश्म अचानक की गयी खुदाई के दौरान छह वर्ष पहले मिले थे.

•    पिछले पांच वर्षों से शोधकर्ताओं ने इस विषय पर खोज करने के लिए 7000 घंटे तक काम किया है ताकि इस जीवाश्म के आस-पास मौजूद चट्टान को अलग किया जा सके.

•    यह जीवाश्म एल्बर्टा की खदानों से निकालते समय टुकड़ों में टूट गया था.

अवशेष के टूटने पर रॉयल टायरेल म्यूज़ियम के प्रमुख डैरेन ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस क्षति को पूरा करना लगभग असंभव है लेकिन फिर भी सभी टुकड़ों को जोड़कर इसे पूरा किया जा सकता है.

0 comments:

Post a Comment