कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति एक गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में तीन वर्षों के लिए की गई.
सैय्यद जफर इस्लाम के बारे में-
- पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर रहे इस्लाम गत पांच अप्रैल 2014 को भाजपा में शामिल हुए.
- वर्तमान में सैय्यद जफर इस्लाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
- इसके अलावा, एचएएल के पूर्व अध्यक्ष आर.के. त्यागी को इस राष्ट्रीय विमान सेवा के गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.
इससे पहले शाजिया इल्मी समेत कई नेताओं की भी इस तरह की नियुक्ति की गई.
शाजिया इल्मी को इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया. शाजिया इल्मी वर्तमान में भाजपा दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष हैं. गुजरात से भाजपा नेता असिफा खान भी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोरपोरेशन लिमिटेड में गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त की गयीं.
0 comments:
Post a Comment