राहुल सचदेव ने 29 फ़रवरी 2016 को औरंगाबाद महाराष्ट्र में प्रथम ऑल इंडिया ओपन इंविटेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप 2016 जीती. यह टूर्नामेंट बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन, औरंगाबाद द्वारा आयोजित किया गया, और क्यू स्पोर्ट्स इंडिया के साथ इसका कोई संबंध नहीं था.
- राहुल ने रेलवे के पुष्पेंद्र सिंह को 5-3 स्कोर के साथ फाइनल में हराया.
- पुष्पेंद्र एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा और फाइनल में पहुंचने से पहले केवल एक फ्रेम खो दिया
- जबकि राहुल 104 का स्कोर किया.
- राहुल सूद 2013 के राष्ट्रीय खेल में में रनर अप रहा. यह उसक उच्चतम प्रदर्शन था.
- अखिल भारतीय स्तर पर इंविटेशनल टूर्नामेंट जीतना उसके कैरियर के लिए बड़ी सफलता है.
- फाइनल में पहुंचने के लिए राहुल अपदस्थ लक्ष्मण रावत (रेलवे) को 5-1 से जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने रेलवे के कमल चावला को 5-1 से हराया.
0 comments:
Post a Comment