रोज़ल प्रेज़ेल आईएएएफ एथलीट आयोग के अध्यक्ष निर्वाचित-(01-MAR-2016) C.A

| Tuesday, March 1, 2016
स्लोवेनियाई हाई जम्पर रोज़ल प्रेज़ेल 27 फ़रवरी 2016 को मोनाको में एथलीट महासंघ के अंतरराष्ट्रीय एसोशियन ऑफ़ एथलेटिक्स (आईएएएफ) आयोग के अध्यक्ष चुने गए.
  • प्रेज़ेल ने तत्काल प्रभाव से आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने फ्रैंक फ़्रेड्रिक्स का स्थान लिया है.
  • दूसरी ओर ब्रिटेन की मैराथन विश्व रिकार्ड धारक पाउला रेडक्लिफ को आयोग की उपाध्यक्ष  मनोनीत किया गया.
रोज़ल प्रेज़ेल बारे में-
  • 26 सितंबर 1979 को जन्मे प्रेज़ेल ने 2004, 2008 और 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्लोवेनिया का प्रतिनिधित्व किया.
  • 2008 में आयोजित ओलंपिक में उसका सबसे अच्छा परिणाम रहा. उसने ऊंची कूद में 12 वां  स्थान प्राप्त किया.
  • 2001 में वे आयोजित यूरोपीय अंडर 23 के चैंपियन रहे. 2014 में सेवानिवृत्त से पूर्व  2012 में उन्होंने 2.32 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ के बारे में-
  • एथलेटिक्स महासंघों का अंतरराष्ट्रीय संघ एथलेटिक्स खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है.
  • इसकी स्थापना 17 जुलाई 1912 को 17 देशों के राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघों के संगठन के प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन के रूप में स्टॉकहोम, स्वीडन में की.
  • अक्तूबर 1993 से इसका मुख्यालय मोनाको में है.
  • 2001 के बाद इसका नाम बदल कर  एथलेटिक्स महासंघों का अंतरराष्ट्रीय संघ कर दिया गया.

0 comments:

Post a Comment