फ़ोर्ब्स द्वारा जारी ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में 50 से अधिक भारतीय शामिल-(28-FEB-2016) C.A

| Sunday, February 28, 2016
अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा 25 फरवरी 2016 को जारी एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं और उद्यमियों’ की सूची में 50 से अधिक भारतीयों को स्थान प्राप्त हुआ. इनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल प्रमुख रूप से शीर्ष पर रहे.

फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में भारत

•    फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं.
•    वर्ष 2015 में एक करोड़ 13 लाख डालर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में फोर्ब्स ने लिखा, ‘भारत की क्रिकेट संस्कृति के शीर्ष पर बल्लेबाजी के शहजादे कोहली हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में एकतरफा जीत दिलाई थी.’
•    फोर्ब्स ने 29 वर्षीय सानिया के बार में लिखा है कि उन्होंने जब 2003 में 16 वर्ष की आयु में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया था, वह तभी से ‘सबसे सफल महिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रही हैं’ और देश में सबसे सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रही हैं. वह इस समय अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ विश्व की शीर्ष महिला युगल टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    फोर्ब्स ने 25 वर्षीय सायना नेहवाल को ‘आदर्श’ और ‘भारतीय बैडमिंटन क्वीन’ करार देते हुए कहा कि वे विश्व में शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी हैं तथा वे विश्व के उन 24 शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगस्त 2016 रियो खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलेटिक्स आयोग के चुनाव में खड़े हैं.
•    फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की सूची में कुल 10 श्रेणियां हैं. इस सूची में उपभोक्ता तकनीक, उद्यम प्रौद्योगिकी, कला, स्वास्थ्य देखभाल एवं विज्ञान, मीडिया, सामाजिक उद्यमिता, वित्त, उद्योग और खुदरा समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायी युवा नेताओं को शामिल किया गया.
•    मनोरंजन और खेल श्रेणी में 27 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा शामिल हैं जिन्होंने पैर काटे जाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और नकली पांव से माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला एवं पहली भारतीय होने का गौरव हासिल किया.
•    खुदरा और ई-कॉर्म्स श्रेणी में 29 वर्षीय राघव वर्मा को स्थान प्राप्त हुआ जिन्होंने आईआईटी मुंबई के छात्र रहे नितिन सलूजा के साथ मिल कर भारतीय चाय शृंखला ‘चायोस’ की स्थापना की. इसी श्रेणी में सूची में ‘जेटसेटगो’ की सह-संस्थापक एवं प्रमुख कनिका तेकरीवाल (27), ‘ओयो रूम्स’ के संस्थापक एवं सीईओ रितेश अग्रवाल (22) और ‘ओलाकैब’ के सहसंस्थापक अंकित भाटी (29) को भी शामिल किया गया.
•    कला श्रेणी में जानी मानी शेफ पूजा ढींगरा (29) और फोटोग्राफर विकी रॉय (29) को जगह दी गई.
•    मीडिया एवं मार्केटिंग वर्ग में ‘सुपारी स्टुडियोज’ के अद्वैत गुप्त (29) और अक्षत गुप्त (25) को शामिल किया गया. इसी सूची में ‘स्कूपब्हूप मीडिया’ के सीईओ सात्विक मिश्रा (28) को भी शामिल किया गया.
•    वित्त एवं उद्यम पूंजी श्रेणी में ‘वासुली रिकवरी’ की संयुक्त प्रबंध निदेशक 29 वर्षीय मंजू भाटिया और ‘विशबेरी डॉट इन’ की सह-संस्थापक 29 वर्षीय अंशुलिका दुबे को सूची में स्थान प्राप्त हुआ.
•    निर्माण एवं ऊर्जा श्रेणी में ‘फूडपांडा’ के सह संस्थापक एवं उपाध्यक्ष चिन्मय मालवीय (25) को शामिल किया गया.

0 comments:

Post a Comment